Skip to main content

Posts

Showing posts from April 23, 2017

भारत के वीर

भारत के वीर' ऐप क्या है और कैसे करता है शहीदों की मदद! भारत के वीर ऐप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अर्ध सैनिक बलों के जवानों के परिजनों को वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन आर्थिक मदद पहुंचाने की सुविधा सोमवार से शुरू हो गई है.|  गृह मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सुझाव पर यह वेबसाइट और ऐप तैयार किया है. अक्षय ने सरकार को सलाह दी थी कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को मदद मुहैया करा सके. कैसे काम करेगा 'भारत के वीर' ऐप और वेबसाइट वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजनों संपर्क कायम करने की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी. इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके. वेबसाइट पर शहीद हुए सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी.